News

लोक प्रिय बनें, मगर कैसे? ??

दोस्तों हम में से सब लोग लोकप्रिय बनना चाहते हैं।शायद ही संसार में कोई ऐसा भी व्यक्ति हो जो लोकप्रिय न बनाना चाहता हो ।सच्चाई यही है कि क्या राजा क्या रंक सभी न केवल लोकप्रिय होना चाहते हैं बल्कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय होना चाहते हैं ।हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र मे इस कदर प्रसिद्ध होना है कि भले ही इसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े ।संसार में कुछ ऐसे भी उत्साहित लोग देखे गए हैं जो अपना नुकसान करने को भी तैयार हैं बस उन्हें कोई प्रसिद्ध होने का सर्टीफिकेट दे दे ।

सवाल उठता है कि क्या यह तरीका प्रसिद्ध पाने के लिए सही है कि हम अपना खुद का नुकसान भी कर लें प्रसिद्ध होने के लिए ? जी नही यह तरीका बिल्कुल सही नही है क्योंकि  इतिहास में जो भी लोकप्रिय लोग हुए हैं उन्होने इस तरीके को अपनाने के बारे मे कभी नही सोचा ।

लोक प्रिय लोग लोकप्रिय यूं ही नहीं बने 

दोस्तों महान लोगों का एक खास गुण होता है और वह है बड़प्पन को बांटना ।उनके सम्पर्क मे जो भी आता है वह उसे अपने आचार विचार से यह समझाने में सफल होते हैं कि उनके लिए आप का बेहद महत्व है ।अर्थात महान लोग जिससे भी मिलते हैं उसकी उतनी ही कदर करते हैं जितने खुद अपने लिए वह उस नए मिलने वाले व्यक्ति से करते हैं ।महान लोग किसी महानता की डिग्री को हासिल नही करते लेकिन वह हर मनुष्य की वैल्यू जरूर करते हैं फल स्वरूप उनके संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति उन्हें श्रेष्ठ और महान माने बिना नही रह सकता ।यही है लोकप्रिय बनने की पहली सीढी ।।।दूसरी सीढी के रूप में आप इसे ले सकते हैं कि लोकप्रिय लोग लगभग हर व्यक्ति को अपना समझते हैं मेरा पराया के भाव से बहुत चिपके न होकर बहुत दूर होते हैं ।इसका परिणाम यह होता है कि लोग चाहकर भी उन्हें भूल नही पाते और इस तरह उनकी लोकप्रियता आसमान की बुलंदियों की ओर बढ जाती है ।

लोक प्रिय बनने की ओर 

जी हां दोस्तों महान लोग या लोकप्रिय लोग अपने फायदे के लिए किसी का नुकसान नही करते बल्कि वह अपना घाटा कुबूल करके भी किसी दूसरे को कष्ट या क्षति पहुंचाने के बारे में कभी नही सोचते ।हमारे इतिहास में सैकड़ों उदाहरण हैं जिनके अनुसार जिन लोगों ने इस मिट्टी की दुनिया में अपनी पहचान को बनाए रखा है वह आगे चल कर महान लोगों की श्रेणी में शामिल हुए ।क्योंकि जो इस संसार के तीन तिकड़म से खुद को उबार नहीं पाते उनका खुद का वास्तविक अस्तित्व मिटते देर नही लगती ।।।

सकारात्मक लोक प्रियता और दुनिया 

ध्यान देने की बात है आजकल दो तरह के लोग प्रसिद्ध पाते हैं अथवा लोकप्रियता हासिल करते हैं एक सकारात्मक लोग होते हैं तो दूसरे नकारात्मक लोग होते हैं ।सकारात्मक लोग लोगों की पीड़ा खत्म करते हैं तो नकारात्मक लोग लोगों को हर हाल में पीड़ा देने की फिराक में रहते हैं ।।आप को यह भली-भांति जान लेना चाहिए कि आप सिर्फ सकारात्मक  आचरण से लोकप्रिय बने तभी श्रेष्ठता है वर्ना प्रसिद्ध तो वह बदमाश भी हो जाता है थोड़े दिन के लिए जो किसी दिन पुलिस की गोली का शिकार भी हो जाता है ।।।

धन्यवाद

लेखक

केपी सिंह

Kpsingh 9775 @Gmail. Com

 

 

New User Registration and Article Posting:

प्रिय दोंस्तों,

अब आप अपनी वेबसाईट www.splcwo.org पर लॉग इन करके अपने विचार सीदे पोस्ट के माध्यम से भी पब्लिश कर सकते है, अगर आप ऐसा नहीं कर पारहे है और आप कुछ post करना चाहते है तो वेबमास्टर को ईमेल करें – splcwo@gmail.com पर और साथ में अपने आर्टिकल्स के टाइटल्स भी भेजे जिससे आपको जल्दी ही post डालने की परमिशन मिल जाये, धन्यबाद!

यहाँ पर आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान रखनी होंगी की आप जो कुछ भी वेबसाइट पर लिखना चाहते है या लोगो के पास तक अपनी जानकारी पहुचाहना चाहते है तो आपको अपनी खुद की जानकारी को ही वेबसाइट पर post करना है किसी और की post को कॉपी या पेस्ट नहीं करना है, अगर आप ऐसा करते है तो वेब मास्टर आपकी किसी भी post को अप्रोव नहीं करेगा और अगर आप इसी प्रिक्रिया को बार-बार रिपीट करते है तो वेब मास्टर को ये अधिकार है की वो आपको post डालने से हमेशा के लिए बेन भी कर सकता है.

Post डालने से क्या फायदा होगा :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऑनलाइन काम करने का ये सबसे आसान तरीका है जिसमें आप कोई post या आर्टिकल लिखते है, जिसको जितने ज्यादा लोग पड़ेंगे उतना ज्यादा पोपुलर होगा और आपकी पोपुलार्टी ही आपको इनकम देती है!

अगर आप रोजाना वेबसाइट पर अपने आर्टिकल्स post करते है तो आपको बहुत अच्छा पैसा तो मिलाने ही लगेगा साथ में आपको सम्मान भी मिलेगा लोग आपसे जुड़ने लगेंगे और आपकी प्रशंशा करेंगे !

जब भी आप आर्टिकल डालें तो ध्यान रहे की आपका आर्टिकल कम से कम 250 – 300 वर्ड्स से अधिक का होना चाहिए  जैसे की ये “New User Registration and Article Posting” आर्टिकल को हमने आपकी जानकारी के  लिए लिखा है जिससे आपको पता चल जाए की कैसे लिखना है और कितना लिखना है !

आपके आर्टिकल का टाइटल attractive और सुन्दर होना चाहिए जिसे लोग देखते ही पड़ने लगें, तभी आपके आर्टिकल को जल्दी पोपुलार्टी मिलेगी और जो आर्टिकल का टाइटल है वो कम से कम दो बार आपके आर्टिकल में भी आना चाहिए जैसे New User Registration and Article Posting को हमने एक से ज्यादा बार इस आर्टिकल में लिखा है और आपको पता भी नहीं चला की हमने इसको कितनी चालाकी  से दो बार लिख भी दिया !

आशा करते है अब आप समझ चुके होंगे की ऑनलाइन कैसे काम किया जाता है और स्मार्ट इनकम किसको कहते है  धन्यवाद !

अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो लायक करके अपने दोस्तों के साथ शेरे जरूत करें और अगर आपने अभी तक Special Child Welfare Organization को ज्वाइन नहीं किया है तो www.splcwo.org पर क्लिक करके तुरंत जोइन करलें और आज से ही आपनी इनकम शुरू करें ! नमस्कार!